Karnataka Election 2023: कर्नाटक के मुदबिद्री में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प और पथराव, 4 लोग घायल
Karnataka Election 2023: दक्षिण कन्नड़ के मुदबिद्री में 10 मई की रात कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के मुदबिद्री स्थित मुदुशेदे में वोटिंग खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसक झड़प में दोनों ओर से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. इसमें पुलिस के कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
दरअसल, यह घटना तब हुई जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुदबिद्री से चुनावी मैदान में खड़े कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन राय की कार पर पथराव करने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह आरोप है कि जब वह एक मतदान केंद्र पर गए थे तब भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके कार पर पत्थर फेंके थे. इसी को लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई.
स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू किया
हालांकि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कवूर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि 224 सीटों वाले कर्नाटक में बीते दिन वोट डाले गए है. मतदाताओं ने राज्य भर में कुल 58,545 मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डाला. कर्नाटक चुनाव में मुख्य लड़ाई तीन प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) के बीच है. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 113 सीटों के लक्ष्य को हासिल करना अनिवार्य होगा. राज्य में अंतिम चुनाव परिणाम 13 मई को सामने आऐंगे.
एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
अभी तक के एग्जिट पोल की मानें तो इस बार कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्ट के रूप में उभर कर आ सकती है या फिर बहुमत से सरकार बना सकती है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी के समान होगा. अभी तक कुल सात एग्जिट पोल फाइनल रिजल्ट से पहले आए हैं. इन सभी में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है. वहीं भाजपा के लिए इस बार के एग्जिट पोल में कुछ खास उम्मीद नहीं जताई गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















