जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी, AK-47 भी बरामद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गयासुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया. सेना ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसेक बाद यहां आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया.
गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया
उन्होंने बताया कि तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया. गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है.
शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों को दो बार सफलता मिली
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों को दो बार सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने पहली मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके साथ मौजूद पुलिस का एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
एसपीओ तीन दिन पहले 2 एके-47 और गोलियों के साथ एसओजी कैंप से भाग गया था. तभी से उसकी तलाश की जा रहा है. वहीं, दूसरे ऑपरेशन में आतंकियों के 6 मददगार धरे गए हैं जो हाइवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले करते थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि चंडूरा इलाके में दो आतंकी एक मकान में छिपे हुए है. पुलिस ने अपने साथ सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की टीम को साथ लेकर ऑपरेशन शुरू कर दिया. ये भी पढ़ें :- NEET 2020 Topper: परिवार में पहले डॉक्टर बनेंगे ओडिशा के शोएब आफताब, ढाई साल से घर नहीं गए नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने वाले पिता को उम्र कैद, चुप रहने पर मां को भी ताउम्र जेल