क्या 50 और 200 रुपए के नोट बाजार से वापस लिए जाएंगे, आज होनी है सुनवाई
क्या 50 और 200 के नोट बाजार से वापस ले लिए जाएंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट में 50 और ₹200 के नोट को पहचानने में दृष्टिबाधित लोगों को हो रही दिक्कत के मामले पर आज एक बार फिर सुनवाई होनी है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में 50 और 200 रुपए के नोट को पहचानने में दृष्टिबाधित लोगों को हो रही दिक्कत के मामले पर आज एक बार फिर सुनवाई होनी है. मामले में सरकार को आज अपना पक्ष रखना है.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार से कहा था कि जो नए 50 और 200 रुपए के नोट बाजार में लाए गए हैं उनको पहचानने में दृष्टिबाधित लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ज़रूरत इस बात की थी कि ऐसे नोटों को बाजार में लाने से पहले दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाता.
आज होने वाली सुनवाई के दौरान सरकार को अपना पक्ष दिल्ली हाई कोर्ट के सामने रखना होगा. ऐसे में सवाल बरकरार है कि सरकार के जवाब के बाद कोर्ट इसपर क्या रुख अपनाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















