जेडीयू का सवाल: महागठबंधन का जीवन क्यों कम कर रही कांग्रेस?

नई दिल्ली: जेडीयू ने अपने अध्यक्ष नीतीश कुमार पर गैर.दोस्ताना और गैरजरूरी हमले को लेकर आज कांग्रेस पर निशाना साधा तथा आश्चर्य जताया कि क्यों वह बिहार में महागठबंधन के जीवन को कम करने पर तुली प्रतीत हो रही है.
राष्ट्रपति पद के लिए राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन करने को लेकर आलोचना का सामना कर रही जेडीयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने अपनी पार्टी के भाजपा के साथ सहज संबंधों का जिक्र किया जब वह एनडीए में शामिल थी.
त्यागी ने हालांकि जोर दिया कि पार्टी के भगवा गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं है. त्यागी ने कोविंद को समर्थन देने के मुद्दे पर नीतीश कुमार के बारे में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर गहरी आपत्ति जतायी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कोविंद को हमारा समर्थन अलग मामला है. क्यों कुछ लोग ऐसे बयानों से इसे स्थायी बनाने पर तुले हुए हैं तथा हमारे महागठबंधन के जीवन को कम कर रहे हैं. उन्होंने आजाद के बयान पर आपत्ति जतायी और कहा कि यह गैर.दोस्ताना और गैरजरूरी है. हमने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कभी आलोचनात्मक टिप्पणी नहीं की.
जेडीयू के भाजपा के करीब जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि वे वैचारिक मतभेद बने हुए हैं, जिनके कारण पार्टी अलग हुयी थी. उन्होंने कहा, भाजपा के साथ हमारे संबंध सहज थे लेकिन हम अपने वैचारिक मतभेदों के कारण अलग हुए.
Source: IOCL























