BJP सांसद का विवादित बयान, कहा- बीजेपी उम्मीदवार अपराधी ही क्यों न हो, उसका समर्थन होना चाहिए
बीजेपी सांसद का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें वो साफ ये कहते दिख रहे हैं कि जनता को भारतीय जनता पार्टी के उम्मदीवारों को ही वोट और उन्हें चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, अमित शाह, पीएम मोदी जी, रघुबर दास पर भरोसा करना चाहिए कि वे जो भी चुनाव करेंगे सही करेंगे.

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने ऐसा बयान दे दिया जिससे चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी के लिए नई मुसीबत पैदा हो सकती है. झारखंड के जामताड़ा में निशिकांत दुबे ने विवादित बयान दिया है. सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चाहे चोर या डकैत हो उन्हें ही चुनें.
Here is what Jharkhand BJP MP @nishikant_dubey had to advise to BJP Karyakartas.. pic.twitter.com/znx6uYJZUP
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 25, 2019
बीजेपी सांसद का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें वो साफ ये कहते दिख रहे हैं कि जनता को भारतीय जनता पार्टी के उम्मदीवारों को ही वोट और उन्हें चुनना चाहिए. ये उम्मीदवार चाहे चोर, डकैत या दिव्यांग ही क्यों न हो. लोगों को इन्हें ही वोट देना चाहिए क्योंकि एक व्यक्ति को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनके फैसलों पर विश्वास करना चाहिए.
झारखंड में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ' जिसे भी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बना दे, विकलांग हो, चोर हो,डकैत हो, बदमाश हो, हमें उसका समर्थन करना चाहिए. हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, अमित शाह, पीएम मोदी जी, रघुबर दास पर भरोसा करना चाहिए कि वे जो भी चुनाव करेंगे सही करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा कि, ' क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्ट पार्टी नहीं है. पांच साल में हमने केंद्र और राज्य में न किसी को कमाने दिया न कमाया, न पैसा खैया है और न ही किसी को खाने दिया है. आज हमने चिदंबरम को भी जेल में डाल दिया है. हो सकता है 2-4 दिन में आपको खबर मिल जाए कि सोनिया गांधी के जो दामाद है रॉबर्ट उनको भी हमने जेल में डाल दिया.'
Source: IOCL





















