एक्सप्लोरर
हिमाचल प्रदेश चुनाव: सीएम वीरभद्र सिंह ने अर्की सीट से नामांकन दाखिल किया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है. 68 सीटों वाली राज्य की विधानसभा के लिए यहां 9 नवंबर को चुनाव होगा और इसके परिणामों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी.

देहरादून: हिमाचल प्रदेश के सीएम और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह आज सुबह एसडीएम आफिस अर्की में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद वीरभद्र सिंह अर्की के शाला घाट में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस कमजोर है, लेकिन यहीं से कांग्रेस को जीत मिलेगी. वीरभद्र सिंह को कांग्रेस ने सोलन जिले की अर्की सीट से टिकट दिया था. वीरभद्र सिंह 2012 में शिमला ग्रामीण से विधायक चुने गये थे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है. 68 सीटों वाली राज्य की विधानसभा के लिए यहां 9 नवंबर को चुनाव होगा और इसके परिणामों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी. आपको बता दें कि कांग्रेस 59 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन सीट से टिकट दिया गया है. दूसरी बार की सत्ता की दौड़ में कांग्रेस ने सूबे के अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतार दिया है. राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर को देहरा से टिकट दिया है जिससे वह 2012 में हार गई थीं. इसके साथ ही एआईसीसी सचिव आशा कुमारी, कौल सिंह ठाकुर, जी एस बाली, मुकेश अग्निहोत्रि और गंगा राम मुसाफिर को क्रमश: डलहौजी, दरंग, नगरोटा, हरोली और पच्छाद से उतारा गया है. अभी नौ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं. इन सीटों में कुल्लू, मंडी और ठियोग शामिल हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















