इन बच्चों ने किया ऐसा काम कि रितेश देशमुख बोल पड़े- मैं इनके माता-पिता को सलाम करता हूं, आप भी कहेंगे- वाह
आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में दो बच्चे सड़क किनारे एक गड्ढे को ढ़कने का प्रयास कर रहे हैं. इन दोनों के इस नेक प्रयास ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत लिया है.

नई दिल्ली: हर माता-पिता चाहते हैं कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और जब उनके बच्चों की अच्छी आदतों की वजह से तारीफ होती है तो हर मां-बाप को प्राउड फील होता है. ऐसे ही दो बच्चों की तारीफ बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी की है.
रितेश देशमुख ने दो बच्चे, जो सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे को कवर कर रहे थे उनकी तारीफ की है. उन्होंने लिखा,'' प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों में इन मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए. मैं इन बच्चों और उनके माता-पिता को सलाम करता हूं.''
Every parent should try to instil these values in their kids. I salute these kids and their parents. God Bless these two. https://t.co/lJIOWEWJMd
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 7, 2021
यहां देखिए वीडियो
आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में दो बच्चे सड़क किनारे एक गड्ढे को ढ़कने का प्रयास कर रहे हैं. इन दोनों के इस नेक प्रयास ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.
एक यूजर ने कहा कि स्थानीय निकाय के सदस्यों को इन बच्चों से सीखना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'' सड़कों की खराबल हालत के लिए सरकार जिम्मेदार है.
Source: IOCL






















