एक्सप्लोरर
बिगड़ैल वर्दी पर योगी के डंडे का वायरल सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तमाम फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बिल्कुल नया वीडियो पेश हुआ है जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस वालों की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सीएम बनते ही योगी ने अपने अनुशासन का डंडा चलाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर आपस में चर्चा हो रही है कि अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं इसलिए गुंडाराज नहीं चलेगा. ये वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, ''हम अपने सीएम को प्यार करते हैं. योगी आदित्यनाथ ने ली पुलिस वाले की जोरदार क्लास. अब नहीं चलेगा यूपी में गुंडाराज.'' वायरल वीडियो ये बताने की कोशिश की गई है कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनते ही बीच सड़क पर पुलिस वालों की क्लास लगाई. क्या है वायरल वीडियो में ? वायरल वीडियो में दो हिस्से दिख रहे हैं. पहले हिस्से में योगी आदित्यनाथ अपने चिर परिचित अंदाज में भीड़ के बीच में खड़े होकर पुलिस वाले को डांट रहे हैं. जबकि वीडियो के दूसरे हिस्से में योगी आदित्यनाथ एक बच्चे के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग सोच रहे हैं कि ये सीएम बनने के बाद ये योगी का कमाल है. वीडियो को हवा मिल रही है क्योंकि सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार कभी थानों का तो कभी अस्पतालों का औचक दौरा कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल वायरल वीडियो में एक बात शक पैदा करती है और वो ये कि यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर नहीं गए हैं जबकि वीडियो में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का नाम लेते दिख रहे हैं जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि वायरल वीडियो गोरखपुर का हो सकता है. वायरल वीडियो का पूरा सच जानने के लिए एबीपी न्यूज ने गोरखपुर में वायरल वीडियो की तहकीकात शुरू की. हम गोरखनाथ मंदिर के पीआरओ के पास पहुंचे. हमने उन्हें वायरल वीडियो दिखाकर सच जानने की कोशिश की. पहले वायरल वीडियो की कहानी ये वीडियो मई 2015 का बताया का है जब गोरखपुर के प्यासी थानाक्षेत्र के पूर्व प्रधान दिनेश जायसवाल को पुलिस ने फर्जी मामले में उठा लिया था तब योगी आदित्यनाथ एसपी सिटी को इस बात के लिए फटकार लगाई थी. दूसरे वायरल वीडियो की कहानी वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा गोरखपुर के गोलघर के पास का है. जब योगी आदित्यनाथ किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. उस दौरान पुलिस अतिक्रमण हटा रही थी. अतिक्रमण हटाते वक्त एक ठेला पलट गया और बच्चा उससे जल गया. इस वीडियो में देखिए ये बच्चा अपनी टीशर्ट ऊपर करके खड़ा है, यानि पेट वाले हिस्से पर वो जल गया था. ये देखते ही योगी आदित्यनाथ गुस्सा हो गए और कार्रवाई कर रहे पुलिस कर्मियों को जमकर क्लास भी ली और उन्हें नियम भी समझाए. एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो का एक हिस्सा मई 2015 का है जबकि दूसरा 2015 के पहले का. यानि दोनों वीडियो योगी के सीएम बनने के काफी पहले के हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वीडियो सच साबित हुआ है लेकिन वीडियो के साथ सीएम वाला दावा झूठा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















