यूपीः छात्रा और कोचिंग संचालक का इश्क चढ़ा परवान, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
प्रेम प्रसंग का यह मामला करहल इलाके का है. जहां एक गांव में युवक कोचिंग सेंटर चलाता है. इस कोचिंग सेंटर में छात्र और छात्राएं दोनों ही पढ़ने आते हैं.

करहल: यूपी के मैनपुरी में एक छात्रा को अपने कोचिंग सेंटर के संचालक से प्यार हो गया. छात्रा के परिवार वालों ने इस बात से नाराजगी जताते हुए लड़की को कोचिंग सेंटर के संचालक से दूर रहने को कहा, लेकिन लड़की ने अपने परिवार के लोगों को कहा कि अगर उसकी शादी कोचिंग सेंटर संचालक से नहीं करवाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी. इतना ही नहीं लड़की अपने प्रेमी के साथ पुलिस के पास मदद मांगने पहुंच गई.
प्रेम प्रसंग का यह मामला मैनपुरी जिले के करहल इलाके का है. जैसे ही छात्रा के परिवार को इस बात का पता चला. छात्रा के परिवार ने कोचिंग वाले को डराया-धमकाया, मगर छात्रा पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ.
घरवालों के ज्यादा परेशान किए जाने पर छात्रा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. इसके बाद छात्रा और उसका प्रेमी जिलाधिकारी से मिले और अपनी व्यथा सुनाई. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसके बाद छात्रा और उसका प्रेमी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मिले. एसपी ने दोनों की बात सुनने के बाद महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस ने बताया कि छात्रा और कोचिंग सेंटर संचालक आपस में शादी करना चाहते हैं और दोनों ही बालिग हैं. उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
गैर बीजेपी शासित राज्यों में CAA को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है केंद्र सरकार- ममता बनर्जी
बिल गेट्स के इन नुस्खों को जीवन में अपनाकर आप रह सकते हैं खुश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















