BMC रिजल्ट के बाद बोले उद्धव ठाकरे, 'मेयर हमारा ही होगा, हम सबसे बड़ी पार्टी'

नई दिल्ली: बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सभी 227 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं. बीजेपी को एक सीट लॉटरी के जरिए मिली.
बीएमसी में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इन नतीजों में कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस के लिए बुरी खबर है. 227 सदस्यीय बीएमसी चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा नौ अन्य महानगरपालिकाओं में भी चुनाव हुए थे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मुंबई में मेयर शिवसेना की ही होगा. हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. शिवसेना मुंबई में नंबर एक की पार्टी है. कुछ सीट हम थोड़े अंतर से हारे है. विधानभा चुनाव से ही ऐेसे नतीजे आ रहे हैं. शिवसैनिकों की की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से ऐसा परिणाम आया.''
फैसला हमारी कोर कमेटी करेगी: देवेंद्र फडणवीस जीत के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन के सवाल पर कहा, ”हम लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं. बीएमसी में गठबंधन ता फैसला हमारी कोर कमेटी करेगी.”
देवेंद्र फडणवीस ने जीते के लिए सभी कार्यतर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, “पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से काम किया और जिस तरीके से सभी जगहों से समर्थन हासिल हो रहा है, उससे यह विजय अभूतपूर्व है. नतीजों से साफ हो गया कि देश में मोदी लहर बरकरार है.”
उन्होंने कहा, ”मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी के पार्दर्शिता के एजेंडे को जनता ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है. लगभग बीस सीटें ऐसी हैं जिन पर बहुत कम अंतर से बीजेपी हारी है. हमारे पार्दर्शिता के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















