अब भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल इस्तेमाल करेंगे रामनाथ कोविंद
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा कौल ने कहा, ‘‘नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @RashtrapatiBhvn का इस्तेमाल करेंगे.’’

नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट ने भी आज से उनके लिए काम करना शुरू कर दिया. इससे पहले इस पद पर रहे प्रणब मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट को संग्रहीत कर लिया गया है. उन्होंने @CitiznMukherjee हैंडल से नया ट्विटर अकाउंट बनाया है.
My heartiest congratulations to Shri Ram Nath Kovind, Hon'ble President of India. Wishing you success and happiness in the years to come.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) July 25, 2017
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा कौल ने कहा, ‘‘भारत और विश्वभर की घटनाओं का जिक्र ट्विटर पर भी देखने को मिलता है. आज हम लोग भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट को बदल रहे हैं.’’ कौल ने कहा, ‘‘नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @RashtrapatiBhvn का इस्तेमाल करेंगे.’’
Photos of #PresidentKovind at the inter-services Guard of Honour in the Forecourt of Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/Y2jJ7shCfF — President of India (@rashtrapatibhvn) July 25, 2017
महिमा कौल ने कहा कि मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे इसलिए उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की हिस्ट्री को @POI13 हैंडल से संग्रहीत कर लिया जाएगा. शपथग्रहण समारोह के बाद कोविंद के ट्विटर हैंडल ने संसद के सेंट्रल हॉल में उनके ओर से दिए गए गए भाषण का विवरण साझा करना शुरू कर दिया. राष्ट्रपति के आधिकारिक वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया गया है और वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा.
Source: IOCL






















