पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ हुई धक्कामुक्की
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ आज बीजेपी कार्यालय के पास कथित तौर पर धक्का मुक्की की गयी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को अग्निवेश के साथ धक्का मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी.
नम आंखों से आज पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को विदाई दी जा रही है. शाम चार बजे के करीब यमुना किनारे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य पदेश, ओडिशा, पंजाब, बिहार, झारखंड, हरियाणा, तेलांगना, तनिलनाडु और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने एक दिन की छुट्टी का एलान किया है. इस राज्यों में सरकारी कार्यालय, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे.
अस्वस्थ रहने के कारण एक दशक से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे 93 वर्षीय बीजेपी नेता को गुर्दा और छाती में तकलीफ बढ़ने के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने गुरुवार को शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद देशभर में शोक है. देशभर के सियासी दिग्गजों ने दुख प्रकट किया.
Source: IOCL





















