राम मंदिर पर हमले की साजिश! UP का रहने वाला संदिग्ध फरीदाबाद से गिरफ्तार, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद
राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहे एक संदिग्ध को गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, ATS का ऑपरेशन अभी जारी है और इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Ram Mandir Attack News: गुजरात ATS ने फरीदाबाद STF की मदद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसका आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की आशंका है. संदिग्ध के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करवाया. जांच में राम मंदिर को टारगेट बनाने की साजिश का खुलासा हुआ.
गुजरात ले जाया गया संदिग्ध
अब्दुल रहमान यूपी का निवासी है, जिसे रविवार (02 मार्च, 2025 ) को गिरफ्तार किया गया. गुजरात ATS संदिग्ध को गुजरात ले गई और उससे पूछताछ जारी है. रेडिकल्स मटेरियल भी बरामद हुआ है, जिससे आतंकी गतिविधियों की पुष्टि हो सकती है.
अब्दुल रहमान की गतिविधियां
सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान ISI के संपर्क में था और कई जमातों से जुड़ा हुआ था. वह फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था और ऑटो चालक के रूप में भी काम करता था. साजिश के तहत उसने कई बार अयोध्या के राम मंदिर की रेकी की और पाकिस्तान ISI को तमाम जानकारियां साझा कीं. अब्दुल ने फैजाबाद से ट्रेन के जरिए फरीदाबाद पहुंचकर एक हैंडलर से हैंड ग्रेनेड लिए, जिसे लेकर वह अयोध्या लौटने वाला था.
साजिश से पहले ही धरा गया संदिग्ध
गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. फरीदाबाद में छिपाए गए हथियारों की जानकारी भी पूछताछ में सामने आई. टीम ने पाली इलाके के खंडहर मकान की चार घंटे तक गहन जांच की और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए. इस दौरान इलाके में सख्त सुरक्षा रही और किसी भी सिविलियन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई.
बता दें कि गुजरात ATS और सुरक्षा एजेंसियों की सूझबूझ ने राम मंदिर पर हमले की साजिश नाकाम कर दी. अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी से आईएसआई की बड़ी साजिश उजागर हुई, जिससे भारत में आतंकी हमले को रोका जा सका. फिलहाल, पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर कार्रवाई संभव है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























