विधानपरिषद चुनाव में BSP के लिये एक सीट छोड़ेगी SP
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी विधानपरिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी.

नई दिल्लीः अपनी नयी दोस्ती को परवान चढ़ाने के लिये सपा ने आने वाले विधानपरिषद चुनाव में बसपा को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया है.
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी विधानपरिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी.
क्या सपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में जीत दिलाने वाला समर्थन मिलने की एवज में बसपा को एक सीट दे रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल के राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ‘चालबाजी’ की वजह से सपा की तमाम कोशिशों के बावजूद बसपा का प्रत्याशी नहीं जीत सका था. सपा चाहती है कि विधानपरिषद में बसपा का एक सदस्य जरूर पहुंचे.
प्रदेश विधानमण्डल के उच्च सदन की 13 सीटों पर आने वाली 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. परिणाम भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे. एक प्रत्याशी को जिताने के लिये प्रथम वरीयता के 29 मतों की जरूरत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























