एक्सप्लोरर
राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, ‘पार्टी में परिवार वाद नहीं, कश्मीर संकट के लिए कांग्रेस दोषी’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’राहुल गांधी ने खुद अपनी मां सोनिया गांधी पर आरोप लगाया है कि साल 2012 में कांग्रेस घमंडी हो गई थी.''

नई दिल्ली: अमेरिका में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जाने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी पर तंज कसना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल अपनी राजनीतिक पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं.
यहां पढ़ें राहुल का पूरा भाषण- अमेरिका में मोदी पर राहुल का बड़ा हमला, कहा- 'मैं पीएम उम्मीदवार बनने को तैयार'
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, ‘’राहुल गांधी ने खुद अपनी मां सोनिया गांधी पर आरोप लगाया है कि साल 2012 में कांग्रेस घमंडी हो गई थी. उस समय देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी.’’ उन्होंने कहा, ''इस बात का उल्लेख करना कि कांग्रेस घमंडी हो गई और कांग्रेस चुनाव हार गई, ऐसा कहकर राहुल ने खुद सोनिया पर ही सवाल उठाएं हैं.''
राहुल गांधी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का हाल बयां कर रहे हैं लेकिन वह भूल गए कि वोटर तो भारतीय ही हैं: स्मृति ईरानी आगे कहा, ‘’शायद वो (राहुल गांधी) भूल गए हैं कि आज हिंदुस्तान में कई ऐसे नागरिक है जो हर क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं, लेकिन वह किसी राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई परिवारवाद नहीं है. पीएम मोदी आज अपनी काबिलीयत से यहां पहुंचे हैं.To say that Congress became arrogant under Smt. Gandhi and hence lost election is a big political confession in itself: Smriti Irani on RG pic.twitter.com/kKEJTgv0IK
— ANI (@ANI) September 12, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















