मुंबई: शॉटगन के घर पर चला BMC का हथौड़ा, अभिनेता ने कहा- ईमानदार राजनीति की कीमत चुका रहा हूं?
अभिनेता ने तंज कसते हुए लिखा, ''इसकी शुरूआत दिल्ली में मेरे सिक्योरिटी को हटाने के साथ हुई...अब मेरे घऱ को गिराया गया है...ये मुंबई के रेस्टोरेंट में हुई आग की घटना के बाद बीएमसी की कठोर कार्रवाई हो सकती है...अगर ऐसा है तो मैं इसका स्वागत करता हूं..उम्मीद है बीएमसी इसी तरह काम करेगा.''

नई दिल्ली: मुंबई के जुहू इलाके में अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय बिल्डिंग के अवैध विस्तार और निर्माण को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गिरा दिया. इसपर अभिनेता ने इशारों ही इशारों में राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''मुंबई में मेरे घर "रामायण" का हिस्सा गिराना सबसे ज्यादा खबरों में है...लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं तथ्यों, आंकड़ों और सच्चाइयों के आधार पर ईमानदार राजनीति करने की कीमत चुका रहा हूं...यशवंत सिन्हा सतरा के किसानों का समर्थन दे रहे हैं, उन्हें समर्थन देन की कीमत चुका रहा हूं... मेरे पास कोई जवाब नहीं है.''
The part demolition of my home "Ramayan" in Mumbai is presently the most talked about news. People are asking me if I am paying the price for honest politics based on facts, figures & truth & for supporting statesman Yashwant Sinha's support to Satara farmers.I have no answer1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 9, 2018
अपने दूसरे ट्वीट में अभिनेता ने बीएमसी की कार्रवाई पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, ''इसकी शुरूआत दिल्ली में मेरे सिक्योरिटी को हटाने के साथ हुई...अब मेरे घऱ को गिराया गया है...ये मुंबई के रेस्टोरेंट में हुई आग की घटना के बाद बीएमसी की कठोर कार्रवाई हो सकती है...अगर ऐसा है तो मैं इसका स्वागत करता हूं...उम्मीद है बीएमसी इसी तरह काम करेगा.''
It could well be! Started with the removal of my security cover in Delhi..& now demolition at my residence. In all fairness, it cud also be a knee jerk reaction of BMC after the tragic fire in some Mumbai restaurants. If so, I welcome the reaction..hope BMC continues..2>3 — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 9, 2018
"The government is encouraging having toilets inside houses. We had constructed one on the terrace so that people working in the building can use it. I have no issues with the BMC removing it. The Puja room was shifted to the stilt temporarily as we are awaiting additional..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 9, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''सरकार घर में शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. हमने छत पर एक शौचालय बनाया था ताकि बिल्डिंग में काम करने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. बीएमसी ने इसे हटा दिया है मुझे कोई आपत्ति नहीं है.''
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को सिन्हा के आवास ‘रामायण’ के अवैध विस्तार की कई शिकायतें मिली थीं. इसके बाद उन्हें इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था.
अधिकारी ने बताया, ‘‘सिन्हा ने हालांकि, नोटिसों का जवाब भी दिया लेकिन हमने निर्माण के प्रावधानों के अनुसार विस्तार में त्रुटि पायी और कल अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.’’ कई मुद्दों पर बीजेपी की नीतियों से असहमत होने वाले बिहार से सांसद सिन्हा उस वक्त घर में ही थे जब यह कार्रवाई की गई.
अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण को गिराये जाने के दौरान सिन्हा ने सहयोग किया. वह अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























