कांग्रेस की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए शशि थरूर, कैमरे के सामने खुद किया खुलासा, देखें वीडियो
Shashi Tharoor Congress: शशि थरूर लगातार दो बार कांग्रेस की मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. थरूर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वे इस बार कांग्रेस की बैठक में शामिल न होने की वजह से चर्चा में हैं. हालांकि अब उन्होंने इसका कारण भी बता दिया है. थरूर ने सोमवार (1 दिसंबर) को खुद ही बताया कि कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए. कांग्रेस की इस रणनीतिक बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
थरूर सोमवार को शीतकालीन सत्र के लिए संसद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कैमरे के सामने कहा, ''मैंने बैठक जानबूझकर नहीं छोड़ी, मैं फ्लाइट में था. केरल से लौट रहा था.'' कांग्रेस रविवार (30 नवंबर) को अहम रणनीतिक बैठक रखी थी, जिसकी अध्यक्षता खुद सोनिया गांधी ने की थी, लेकिन थरूर मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. अहम बात यह भी है कि वे पहले भी कांग्रेस की बैठक से गायब हो चुके हैं.
#WATCH | #ParliamentWinterSession | दिल्ली | कल कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की मीटिंग में शामिल न होने पर कांग्रेस MP शशि थरूर ने कहा, "...मैंने इसे स्किप नहीं किया, मैं प्लेन में था, केरल से आ रहा था..." pic.twitter.com/E6pSfx7rjg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2025
शीतकालीन सत्र के पहले दिन जमकर हुआ हंगामा
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही और सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में पारित हुआ मणिपुर जीएसटी बिल
हंगामे के बीच ही लोकसभा ने 'मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025' पारित किया. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025’ पेश किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















