मोदी सरकार के फिर फैन हुए शशि थरूर, बोले- 'भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाया'
Shashi Tharoor ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की 'वैक्सीन मैत्री' पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस पहल ने भारत की वैश्विक सॉफ्ट पावर को मजबूत किया है.

Shashi Tharoor Praises Vaccine Diplomacy: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की 'वैक्सीन मैत्री' पहल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस पहल ने भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर को मजबूत किया है. साथ ही देश को एक उत्तरदायी वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया. बता दें कि वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी, जब कोरोना महामारी तेजी से फैल रही थी. उस दौरान भारत ने विकासशील देशों को भारी मात्रा में घरेलू रूप से निर्मित वैक्सीन उपलब्ध कराई. इसके साथ ही कोवैक्स (Covax) पहल के जरिए भी भारत ने ग्लोबल वैश्विक डिस्ट्रीब्यूशन में अहम भूमिका निभाई.
एक लेख में शशि थरूर ने कहा कि भारत ने अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को प्रभावी ढंग से उपयोग किया, जिससे वैश्विक मंच पर उसकी स्थिति और मजबूत हुई. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत भारत ने ना केवल जरूरतमंद देशों को मदद दी, बल्कि वैश्विक मंचों पर अपनी भूमिका को भी सशक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत ने आगे बढ़कर अन्य देशों को प्राथमिकता दी और कई देशों की मदद की.
भारत की वैक्सीन कूटनीति वैश्विक मंच पर असरदार
कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम ने दक्षिण एशिया और अफ्रीका में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने का काम किया. उन्होंने माना कि भारत की वैक्सीन कूटनीति ने देश की सॉफ्ट पावर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भारत को अपने घरेलू जरूरतों को प्राथमिकता देनी पड़ी, लेकिन फिर भी उसकी वैक्सीन कूटनीति वैश्विक मंच पर असरदार साबित हुई.
दुनियाभर में मिला स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ावा
शशि थरूर ने आगे कहा कि भारत ने मालदीव, नेपाल और कुवैत जैसे देशों में सैन्य डॉक्टरों को तैनात किया. साथ ही भारत ने दुनियाभर में ग्लोबल इनीशिएटिव से स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ावा दिया है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















