शशि थरूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया भारत का गलत नक्शा, यूजर्स कर रहे ट्रोल
अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 'भारत बचाओ रैली' की एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है जिसमें भारत का गलत नक्शा दिख रहा है.

अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 'भारत बचाओ रैली' की एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है जिसमें भारत का गलत नक्शा दिख रहा है. ट्विटर यूजर्स उन्हें इस नक्शे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
My first event tomorrow morning leading an @inckerala #IndiaAgainstCAA_NRC protest rally in Kozhikode. All welcome! pic.twitter.com/opwvsI9O23
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 20, 2019
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- कश्मीर तो बचा नहीं सके और ये भारत बचाने चले हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा- कांग्रेस पीओके को कभी भारत का हिस्सा मानती ही नहीं है और ये बात आज एक बार फिर साबित हो गई है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत का नया नक्शा ट्वीट किया था. इस नक्शे में भारत की सीमाओं की सही जानकारी दी गई है.
New Map showing the Union Territories of #Jammu & #Kashmir and #Ladakh , as these exist after 31st October, 2019. pic.twitter.com/7lK5OTpyiu
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 2, 2019
इससे पहले भी सरकार कह चुकी है कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भारत का अभिन्न अंग है. यही नहीं अक्साई चिन भी भारत का ही हिस्सा है. दूसरी ओर चीन की सरकार इस पर विरोध जताती आई है.
चीन ना केवल अक्साई चिन पर अपना दावा जताता है बल्कि लद्दाख को भी तिब्बत का हिस्सा मानते हुए अपना दावा जताता है. यही नहीं चीन ने पाकिस्तान से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का एक हिस्सा अपनी महत्वकांक्षी वन बेल्ट वन रोड योजना के लिए ले भी लिया है.
यही नहीं चीन तो अरुणाचल प्रदेश के बड़े हिस्से को भी अपना बताता आया है. भारत द्वारा सीमाओं पर कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का भी चीन ने हमेशा विरोध किया है.
हाल ही में सिने अभिनेता फरहान अख्तर ने भी भारत का एक गलत नक्शा ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था. विवाद बढ़ने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. अब देखना ये होगा कि शशि थरूर इस नक्शे को लेकर क्या सफाई देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























