एक्सप्लोरर

ग्रेटर नोएडा से 500 किलोमीटर दूर लखनऊ में ऐसा क्या हुआ, सीमा हैदर को उठा ले गई एटीएस, अब तक की पूरी पड़ताल

Seema Haider News: सोमवार को एटीएस ने सीमा हैदर, सचिन और पिता नेत्रपाल सिंह से घंटो तक पूछताछ की. अधिकारियों के अनुसार व्हाट्सएप चैट और दास्तावेजों की पड़ताल के बाद आगे भी उन्हें बुलाया जा सकता है.

अपने प्यार के खातिर पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत में अवैध तरीके से घुसने वाली सीमा हैदर को बीते सोमवार यानी 17 जुलाई को यूपी एटीएस की टीम ने हिरासत में ले लिया और घंटों पूछताछ की. सीमा के अलावा उसके प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई. 

जब एटीएस की टीम सीमा के पास पहुंची तब वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित में अपने प्रेमी सचिन के घर थी. अधिकारियों के अनुसार अब सीमा के व्हाट्सएप चैट की पड़ताल की जाएगी और उनसे मिलने वाले सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी. 

इन पूछताछ के बीच सवाल उठता है जेल से रिहा किए जाने के 15 दिन बाद ऐसा किया हो गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को एक बार फिर उनसे पूछताछ करनी पड़ी. दरअसल बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर सीमा और अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में सचिन को चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों कुछ दिन पहले ही रिहा हुए थे. 

लखनऊ में हुआ कुछ ऐसा कि उठने लगे सीमा पर सवाल  

16 जुलाई 2023 यानी बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा से 500 किलोमीटर दूर लखनऊ में एटीएस ने 26 साल के जासूस को आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया. एटीएस के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध गोंडा जिले के दीनपुरवा गांव का रहने वाला था और सैन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित कई जानकारी पाकिस्तान में अपने मैसेजिंग एप हैंडलर को भेज रहा था. 

इस घटना के बाद देश की सुरक्षा को लेकर एटीएस सख्त हुई और आईएसआई संदिग्ध की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद ही सीमा और उसे पनाह देने वाले सचिन और सचिन के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

क्या सीमा हैदर की हो सकती है गिरफ्तारी 

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन अगर पूछताछ में कुछ नहीं मिलता तो गिरफ्तारी नहीं भी हो सकती है.’ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है. 

पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही एटीएस

सीमा से पूछताछ में पाकिस्तान से दुबई और फिर भारत वाया नेपाल के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. पूरी यात्रा के दौरान सीमा ने जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए थे उनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी. सीमा के अलावा उनके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है. 

सीमा का डिलीट डाटा किया जाएगा रिकवर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया गया था, जिसे एटीएस की टीम रिकवर करने की कोशिश कर रही है. उसके पास से 5 मोबाइल फोन मिले जिसमें से चार चालू था और एक टूटा हुआ था. इसके अलावा सचिन के पास से भी एक टूटा हुआ फोन मिला है. एटीएस फिलहाल इन सभी टूटे फोनों की डाटा रिकवरी में लगी हुई है. जिससे सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके.

सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर 9 बार बदला यूजर नेम

सीमा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है. वह अपने प्रेमी सचिन के साथ वीडियोज डालती रहती है. सीमा ने फरवरी 2022 में पहली बार अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसमें डेढ़ साल में 9 बार अपना यूजर नेम को बदला गया है. 

भारत से लेकर पाकिस्तान तक, सीमा को लगातार मिल रही है धमकियां 

सीमा हैदर पिछले 10 दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अपने प्रेमी के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसने के उसके इस फैसले को कुछ लोग हिम्मत और सच्चा प्यार का नाम दे रहे हैं. तो कुछ लोगो अब भी सीमा पर जासूस और पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगा रहा है. इन्हीं आरोपों के बीच सीमा को भारत के एक अल्पज्ञात समूह ने धमकी दी है कि अगर वह 72 घंटों के भीतर अपने बच्चों को लेकर देश से बाहर नहीं निकालती तो वे विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे. 

सोमवार यानी 17 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद को समूह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि ‘सीमा एक जासूस है’ और देश के खिलाफ ‘किसी साजिश का हिस्सा’ है.

किया सीमा और सचिन को सुरक्षा दे रही है पुलिस 

सीमा और सचिन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर ग्रेटर नोएडा पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने कहा कि फिलहाल इन दोनों को किसी तरह की कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी गई है. खान ने कहा, ‘‘आठ जुलाई को दोनों के जेल से बाहर आने के बाद भीड़ को संभालने के लिए उस गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, जहां सचिन और सीमा वर्तमान में रहते हैं.’’

ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने कहा कि जिस इलाके में सीमा और सचिन रहते हैं, वहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. कुमार ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.’’

पाकिस्तान से भी मिल रही धमकियां 

हिंदू लड़कियों को इस्लाम धर्म कबूल कराने के लिए अपने मदरसे का इस्तेमाल करने वाले प्रभावशाली मौलाना मियां मिट्ठू ने पीटीआई भाषा को कहा कि अगर सीमा वापस लौटती है तो उसे सजा दी जाएगी. ग्रामीण सिंध क्षेत्र से आने वाले मियां मिट्ठू के समर्थकों ने भी सीमा के गांव में हिंदुओं के पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी दी है.

करवा चौथ से लेकर नवरात्र तक का व्रत रख चुकी है सीमा

हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान की एक खबर के अनुसार सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में रहते हुए भी सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रख चुकी है. सचिन के प्यार में सीमा नवरात्र से लेकर होली का पर्व माना चुकी हैं. सीमा ने कहा उनका बस इतना ही जुर्म है कि वह बिना विजा के हिंदुस्तान में दाखिल हुई.

इसी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार सीमा ने बताया कि उससे पहले सचिन ही पाकिस्तान आ जाता, लेकिन हाथ में ओम का टैटू गुदा होने के कारण सचिन को रोक लिया गया. सीमा कहती है कि अगर वो उसे पाकिस्तान बुलाती और वो वहां पकड़ा जाता तो उसके साथ बहुत बुरा होता.

सीमा कहती है कि वह लाइम लाइट में अपने इच्छा के अनुसार नहीं आई.वो तो बस अपने परिवार के साथ हंसी- खुशी रहना चाहती है. उसने कहा कि वो हिंदू को बन ही गई है. बहुत जल्द भारतीय भी बन जाएगी.

अब जानते हैं अब तक सीमा हैदर के साथ भारत में क्या-क्या हुआ?

सीमा और सचिन की बातचीत साल 2019 में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान शुरू हुई थी. सीमा के मुताबिक पहले दोनों पब्जी खेलते वक्त बातें किया करते थे. धीरे धीरे सीमा ने सचिन को अपना फोन नंबर दिया और दोनों की फोन पर घंटों बातचीत होने लगी. 

अब तक सचिन और सीमा एक दूसरे से मिलना चाहते थे. इसलिए सीमा ने भारत आने का फैसला किया. हालांकि वीजा मिलने पर सीमा दुबई के रास्ते नेपाल आ गई. इस बीच सचिन भी नेपाल पहुंच चुका था. सीमा और सचिन नेपाल में एक दूसरे के साथ कुछ दिन रहें. जिसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट गया. 

पाकिस्तान आने के बाद सीमा ने फैसला किया कि वह अपनी पूरी जिंदगी सचिन के साथ ही बिताना चाहती है और उसने बिना पासपोर्ट भारत जाने का फैसला किया वो भी अकेले नहीं अपने चारों बच्चों के साथ. जिसमें उसकी बड़ी बेटी भी शामिल थी.

सीमा के मुताबिक उसने अपना घर बेचा और पैसे इकट्ठा किए. कराची से उसने शारजाह तक की हवाई जहाज का टिकट लिया और चुपचाप अपने बच्चों के साथ कराची से निकल गई. इसके बाद उसने शारजाह से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक फ्लाइट से सफर किया.

सीमा ने काठमांडू से उसने पोखरा तक 400 किलोमीटर तक का सफर. बस से उन्हें 28 घंटे लगे. इस दौरान उसकी बेटी की तबीयत भी खराब हो गई और बस में उसे उल्टियां भी शुरू हो गईं. पोखरा पहुंचने के बाद उसने फिर बस बदली और भारत की सीमा पर सोनौली तक पहुंच गई. 

यहां एसएसबी के जवानों ने उससे पूछताछ भी की. चार बच्चों की मां सीमा सभी सवालों के जवाब बड़े ही आत्मविश्वास से दिए जिससे किसी को शक नहीं हुआ. सुरक्षाबलों ने पहचान पत्र मांगा लेकिन सीमा ने उसने खो जाने की बात कही. 

भारत पहुंचने के बाद सचिन ने सीमा को नोएडा के पास अपने घर में छिपा दिया. सचिन ने जिस घर में कमरा किराए पर लिया था उसके मालिक को उसने सीमा को अपनी पत्नी बताया था. 
 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget