कानपुर के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 48 जख्मी

कानपुर: यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर ट्रेन दुर्घटना हुई है. अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए, इसमें से 13 डिब्बे स्लीपर क्लास के हैं. ये दुर्घटना कानपुर से 43 किलोमीटर दूर रूरा इलाके में हुई है. इस हादसे में अभी तक 48 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. यह हादसा आज सुबह 5.30 बजे हुआ है.
दुर्घटना स्थल पर राहत ट्रेन पहुंच चुकी है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है. दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रुट ठप हो गया है.
वहीं, रेल मंत्रालय के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया है कि शुरू के 6 डिब्बे पटरी पर हैं. बाद के 7 से लेकर 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेलवे की तरफ से राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है. उन्होंने बताया है कि इस हादसे से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाईन नंबर जारी कर दिए हैं.#SaeldahAjmerExp derails: No indication of casualties as of now.Ambulances&med relief team has reached spot-Anil Saxena,Indian Railways Spox pic.twitter.com/U9IMDyJZ7o
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
#AjmerSaeldah Express derailment: Indian Railways issue helpline numbers pic.twitter.com/vm2QDOLeZx — ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद ने बताया है कि इस हादसे में48 लोग घायल हुए हैं. लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि मैं खुद हादसे पर नज़र बनाए हुए हूं Personally monitoring the situation in wake of unfortunate derailment of Sealdah-Ajmer express near Kanpur: Union Railway Min. Suresh Prabhu — ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि ये हादसा बड़ा नहीं है.

पिछले महीने भी हुआ था कानपुर में हादसा
बता दें कि पिछले महीने भी कानपुर में रेल हादसा हुआ था. हादसे में पटना-इंदौर इंटरसिटी रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. ये हादसा सुबह 3 बजे के क़रीब पोख़रायां में हुआ था. इस हादसे में करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















