ऑटो ड्राइवर की बेटी ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
संदीप कौर ने बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 52 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण जीता है. संदीप ने 5-0 के मार्जिन से अपने प्रतिद्वंद्वी पोलैंड के करोलिना अमपुस्का को हराया है.

चंडीगढ़: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत की बेटियों ने भारत का झंडा बुलंद किया है. गांवों से निकलकर भारतीय खिलाड़ियों ने पूरा दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. अब एक बार फिर से देश की एक बेटी ने देश का नाम रोशन किया है.पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं इंटरनेशनल सिलेसियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब कि संदीप कौर ने गोल्ड मेडल जीता है.
संदीप ने बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 52 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण जीता है. संदीप ने 5-0 के मार्जिन से अपने प्रतिद्वंद्वी पोलैंड के करोलिना अमपुस्का को हराया है.
पिता ऑटो चलाकर करते हैं परिवार का गुजारा पटियाला के हसनपुर गांव में रहने वाली 16 साल की संदीप कौर का परिवार काफी तंगहाली में गुजर-बसर करता है. संदीप के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद भी संदीप के पिता ने हमेशा अपनी बेटी को बॉक्सिंग खेलते रहने के लिए प्रेरित किया.
गांव के लोगों ने किया विरोध परिवार ने दिया साथ संदीप ने बताया, ''जब मैंने पहली बार बॉक्सिंग ग्लव्स उठाकर ट्रेनिंग शुरू की, तब मैं 8 साल की थी. अकैडमी में मुझे कोच सुनील कुमार ने ट्रेनिंग दी. गांव के कई लोग मेरा इस खेल से जुड़ना सही नहीं मानते थे लेकिन मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया."
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं आज के समय में लगातार महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदमताल करते हुए बराबरी से आगे बढ़ रही है. एशियाई खेलों में स्वप्ना बर्मन, सीमा पूनीया, हर्षिता तोमर, चित्रा उन्नीकृष्णनन, दुती चंद, हिमा दास जैसी महिला खिलाड़ियों ने पदक जीतकर साबित किया था की अगर महिलाओं को मौका दिया जाए तो वें भी किसी से कम नहीं हैं.
विराट कोहली और मीराबाई चानू को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित
रोहित- शिखर ने तोड़ा वनडे में सहवाग और सचिन का सबसे पुराना रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी कामयाबी
एशिया कप: रोहित-शिखर के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, रिकॉर्ड जीत के साथ फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
रिलायंस जियो ने स्टार इंडिया के साथ किया करार, अब JioTV app पर देख सकेंगे हर क्रिकेट मैच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















