क्या इमरान खान की कैबिनेट में शामिल होंगे सिद्धू: संबित पात्रा
संबित पात्रा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर बाजवा को गले लगाने का काम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर किया था.

नई दिल्लीः बीजेपी ने आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कभी भी भारत को नीचा दिखाने और पाकिस्तान का महिमामंडन करने का मौका नहीं छोड़ते हैं और आज भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर बाजवा को गले लगाने का काम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर किया था.
संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू की दुश्मनों के साथ गले लगने की तत्परता और भारत को कम करने आंकने की जल्दबाजी बहुत कुछ कहती है. जैसा कि उन्होंने दक्षिण भारत और पाकिस्तान के दौरे के तुलना करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाना दक्षिण भारत के दौरे से ज्यादा अच्छा लगता है.
संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्या सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा ही है क्योंकि यहां तो आपकी सरकार बनने वाली नहीं है. संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को जबाव देना चाहिए कि उनके पाकिस्तान के प्रति इतने अधिक प्रेम का क्या कारण है जबकि पड़ोसी देश हमारे यहां आतंकी गतिविधियों को लगातार बढ़ाता जा रहा है.
दरअसल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में चल रहे सातवें लिटरेचर फेस्टिवल में कहा है कि पाकिस्तान की संस्कृति अच्छी है, वहां जाकर अच्छा लगता है. उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण भारत के दौरे की तुलना भी की और कहा कि ''जब वह दक्षिण भारत जाते है तो वहां पर बातचीत करने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है उसके बगैर आप बात नहीं कर सकते हैं. वहां की संस्कृति बिल्कुल अलग है. वहां का खाना ज्यादा समय के लिए नहीं खा सकते हैं. लेकिन पाक में वह अपनापन महसूस करते है वहां की भाषा पंजाब की तरह है और वहां जा कर अच्छा लगता है.''
उन्होंने इमरान खान के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान आर्मी के चीफ बाजवा को गले लगाने पर कहा कि वह करतारपुर कॉरीडोर खोलने को तैयार हैं. इसलिए उन्हें खुशी में अपनी बांहों में भर लिया था.
नवजोत सिंह सिद्धू बोले- पाकिस्तान जाना अच्छा लगता है
यौन शोषण के आरोपों पर एमजे अकबर ने तोड़ी चुप्पीः कहा-मुझ पर लगे आरोप गलत और बेबुनियाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























