अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू, 21 जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा
यात्रा के लिए सुरक्षा एजेंसियां अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ विचार विमर्श कर रही हैं. 21 जुलाई से यात्रा शुरू होने की संभावना है.

श्रीनगर: महीनों के कयासों के बाद शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है. सरकार अगले हफ्ते वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर विचार कर रही है. सुरक्षा और संबद्ध एजेंसियों के अधिकारियों ने यात्रा के संचालन को लेकर श्राइन बोर्ड के साथ विचार विर्मश किया है. यात्रा के लिए बालटाल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जा चुका है. 21 जुलाई से यात्रा शुरू होने की संभावना है.
बालटाल मार्ग हो रहा साफ
गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर शफकत अहमद ने कहा कि हमें अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रा के लिए बालटाल मार्ग को साफ करने के निर्देश मिले हैं. लेकिन हमारे पास इस संबंध में कोई और जानकारी नहीं है. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के मार्ग को साफ करना ही काफी नहीं है. इस पूरे रस्ते पर श्रद्धालुओं के खाने-पीने, रहने और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाना है.
कोरोना की स्थिति के बाद होगा निर्णय
अहमद ने बताया कि यात्रा के लिए अंतिम निर्णय जून के मध्य में कोरोनो वायरस स्थिति की नए सिरे से समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा. पहलगाम में अमरनाथ गुफा के लिए 43-दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 23 जून को शुरू होनी थी और 3 अगस्त को समाप्त होनी थी.
साधनों का पता लगाएगी सरकार
अधिकारियो ने कहा, "अंतिम समीक्षा मध्य-जून में होने की संभावना है और सरकार यात्रा के संचालन के लिए आवश्यक सभी संभावित साधनों का पता लगाएगी. हालांकि, ये सभी घटनाक्रम कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर समीक्षा के अधीन हैं."
पिछले साल रद्द हुई थी यात्रा
पिछले साल सरकार ने सुरक्षा खतरे को देखते हुए यात्रा रद्द कर दी थी. सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि 3 अगस्त को पर्यटकों और पर्यटकों को कश्मीर छोड़ना होगा. 5 अगस्त 2019 को कश्मीर को धारा 370 के निरस्त होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें
Weather Report: मध्य और दक्षिण भारत में अगले हफ्ते से ज्यादा होगी बारिश- मौसम विभाग कोरोना का असर: इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर संशयटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























