'भारत को कोई रोक नहीं सकता, गुस्ताखी की तो ओपनिंग नेवी करेगी', INS विक्रांत से राजनाथ सिंह का PAK को मैसेज
Rajnath Singh Warns Pakistan: रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौप दे. मुंबई हमले में हाफिज सईद शामिल था उसका हिसाब होगा.

Rajnath Singh Message To Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (30 मई, 2025) को पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई गुस्ताखी की तो आतंकवाद के खिलाफ उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जो दुश्मन देश सोच भी नहीं सकता. इस बार पाकिस्तान कोई हरकत करता तो हमारी ओपनिंग नेवी करेगी.
गोवा में रक्षा मंत्री ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. वह सिर्फ एक विराम है, कॉमा है और एक चेतावनी है. अगर पाकिस्तान ने फिर वही गलती की तो भारत का उत्तर और भी कठोर होगा और इस बार उसे संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा. पाकिस्तान इस बात को गांठ बांध कर रखे कि हमारी नेवी अगर एक ओर समंदर की तरह शांत है, तो दूसरी ओर वह समंदर की ही तरह सुनामी लाने की भी क्षमता रखती है."
'इस बार नेवी करेगी ओपनिंग'
रक्षा मंत्री ने कहा, "जरा सोचिए कि जो खामोश रह कर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नज़ारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने इस बार कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो."
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान को यह साफ समझ लेने की जरूरत है, आतंकवाद के जिस खतरनाक खेल को वह आजादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब खत्म हो चुकी है. अब जब भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा."
'भारत विरोधी गतिविधियां लगातार चला रहा पाकिस्तान'
राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुले आम चलाई जा रही हैं. भारत आतंकवादियों के खिलाफ, सरहद और समंदर के इस पार और उस पार, दोनों तरफ, हर तरह का ऑपरेशन चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के अधिकार को आज पूरी दुनिया जान रही है. इस काम को करने से आज भारत को दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती."
'हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंप दे पाकिस्तान'
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के हक में यही बात होगी कि वह अपनी जमीन पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को अपने हाथों से उखाड़ फेंके. इसकी शुरुआत उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत के हाथों में सौंपने से करनी चाहिए. यह दोनों न केवल भारत में ‘मोस्ट वांटेड टेररिस्ट’ की सूची में हैं बल्कि ये यूएन की नामित आतंकवादी की लिस्ट में भी हैं."
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "हाफिज सईद ‘मुंबई हमलों’ का गुनहगार है. समुंदर के रास्ते मुंबई में मौत बरसाने का जो गुनाह उसके संगठन ने किया है, उसका इंसाफ होना चाहिए. यह काम पाकिस्तान में नहीं हो सकता है. मुंबई हमलों के एक आरोपी तहव्वुर राणा को पिछले दिनों भारत लाया गया है. पाकिस्तान की ओर से बार-बार बातचीत की पेशकश की जा रही है. कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिर यह बात दोहराई है, मगर भारत ने साफ कह रखा है कि बात होगी, तो आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी. अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है, तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को भारत के सुपुर्द करना चाहिए ताकि इंसाफ किया जा सके."
ये भी पढ़ें: 'प्राण जाए पर वचन न जाए', ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने याद दिलाया आतंक को मिट्टी में मिलाने का वादा
Source: IOCL





















