राजस्थान: विभाग मिलने के बाद एक्शन में पायलट, अधिकारियों को दिया काम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश
पायलट ने कहा, ''मैंने पांचों विभागों के अधिकारियों को आने वाले समय में विभाग कैसे काम करेगा उसकी एक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये.''

जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को उनके अधीन सभी पांच विभागों के अधिकारियों को कार्य की एक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये. पायलट ने कहा, ''मैंने पांचों विभागों के अधिकारियों को आने वाले समय में विभाग कैसे काम करेगा उसकी एक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये.''
सचिन पायलट ने अपने निवास और सचिवालय में आयोजित बैठकों में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग, विज्ञान एवं तकनीकी और सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.
भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज अपना 134वां स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का झंडा फहराया.
134वां वर्षगांठ मना रही है कांग्रेस, राहुल गांधी ने फहराया झंडा, केक काटकर मनाया जश्न
बता दें कि आज ही के दिन साल 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी. पार्टी के पहले अध्यक्ष एओ ह्यूम थे. देश की आजादी में कांग्रेस ने अहम भूमिका अदा की थी. आजादी के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री भी बने.
यह भी देखें
Source: IOCL























