Weather: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इस हफ्ते बारिश और आंधी के आसार, मैदानी इलाकों में सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी और आंधी चलने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस सप्ताह 27 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस इलाके में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी और आंधी चलने की संभावना है.
केरल में हो सकती है बारिश
उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा के पार मराठवाड़ा से दक्षिण तटीय तमिलनाडु तक एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके प्रभाव से आने वाले 4-5 दिनों केरल, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत के प्रायद्वीपीय इलाके में बारिश हो सकती है या आंधी चल सकती है. केरल के उत्तरी हिस्से में और कर्नाटक के अंदरूनी भागों में 28 व 29 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं.
बिहार में समय पर आयेगा मानसून
बिहार में मौसम को लेकर खबर किसानों के लिए अच्छी है. यहां मानसून समय पर आने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून जून माह के मध्य तक बिहार में दस्तक देगा. फिलहाल बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है. कई जिलों में पश्चिमी हवाएं भी चल रही हैं. लेकिन तापमान के कारण गर्मी के तेवर तल्ख हैं. आने वाले समय में कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अवाला देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब तथा दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे गर्मी की चुभन और ज्यादा महसूस हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Monsoon 2021: कोरोना संकट के बीच इस साल कैसा रहेगा मॉनसून, मौसम विभाग ने लगाया है ये पूर्वानुमान
उत्तराखंड में चीन से लगती सीमा पर जोशीमठ के पास में टूटा ग्लेशियर, सरकार ने जारी किया अलर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















