Tunnel collapse in Telangana: तेलंगाना सुरंग हादसे पर राहुल गांधी ने लगाया सीएम रेवंत रेड्डी को फोन, जानें क्या हुई बातचीत
Tunnel collapse in Telangana: राहुल गांधी ने तेलंगाना के एसएलबीसी सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव कार्य पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बातचीत की. उन्होंने सरकार के उठाए गए कदमों की सराहना भी की.

Rahul Gandhi Talk To Revanth Reddy: लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 23 फरवरी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत एसएलबीसी सुरंग में फंसे आठ लोगों के बचाव कार्यों को लेकर की गई, जहां सुरंग का एक हिस्सा ढहने से लोग फंसे हुए हैं. लगभग 20 मिनट चली इस बातचीत में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बचाव अभियान पर विस्तार से जानकारी दी और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी को बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को संभालने के लिए मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा. इसके साथ ही, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं, ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि घायलों को चिकित्सकीय राहत प्रदान की जा रही है और उनके परिवारों तक पहुंचने के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
Deeply distressed to learn about the tunnel roof collapse in Telangana. My thoughts are with those trapped inside and their families at this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2025
I have been informed that rescue operations are underway, and the state government along with disaster relief teams are…
राहुल गांधी ने सरकार के प्रयासों की सराहना की
राहुल गांधी ने राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की और स्थिति पर निरंतर सतर्कता बनाए रखने के लिए सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने तेलंगाना सरकार से फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने की अपील की.
प्रधानमंत्री मोदी का भी हस्तक्षेप
तेलंगाना में एसएलबीसी सुरंग में हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र की ओर से बचाव कार्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची
तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा, सेना की एक टीम भी मौके पर पहुंच रही है, जो बचाव कार्यों में मदद करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























