दिल्ली: NDMC के सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, सरकारी बिल्डिंग्स के आगे फेंका कचरा
प्रदर्शन कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने कहा, ‘‘हमने कचरा फेंक दिया ताकि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जा सकें.’’

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अनुबंधित सफाई कर्मचारियों ने पक्की नौकरी और बेहतर वेतनमान की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आज लुटियंस दिल्ली में शास्त्री भवन और रेल भवन जैसी महत्वपूर्ण बिल्डिंग्स के बाहर कचरा फेंक दिया. प्रदर्शन कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने कहा, ‘‘हमने कचरा फेंक दिया ताकि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जा सकें.’’
शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों के ऑफिस हैं. प्रदर्शनरत कर्मचारियों ने एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर के बाहर भी कचरा फेंका. कचरा फेंकने की वजह से कुछ इलाकों में यातायात बाधित रहा. सफाई कर्मचारी देवेंद्र ने कहा, ‘‘मैं पिछले 15 साल से एनडीएमसी के साथ काम कर रहा हूं. ना तो मेरी नौकरी नियमित की गई और ना ही मेरा वेतन बढ़ा.’’
टि्वटर पर एक यूजर ने कहा, ‘‘ गरीब कर्मचारी एनडीएमसी इलाके में सड़क पर कचरा फेंक रहे हैं , यातायात बाधित हो गया. गोल मार्केट की ओर आरके आश्रम मेट्रो के समीप पूरे रास्ते पर गंदगी है. गरीब कर्मचारियों को अमीर एनडीएमसी के तहत प्रदर्शन करने की क्यों जरुरत पड़ी ?’’
एनडीएमसी इलाकों में शहर के समृद्ध और अमीर लोगों के घर हैं. इसमें केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों और कई शीर्ष कारोबारियों के बंगले हैं. संसद भवन, सभी मंत्रालयों की इमारतें, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के आवास, वरिष्ठ नौकरशाह और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियें के आवास एनडीएमसी के इलाकों में हैं. एनडीएमसी के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Source: IOCL





















