पीएम मोदी ने आडवाणी को 91वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- उन्होंने अपने परिश्रम से BJP को खड़ा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई नेताओं ने गुरूवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी को उनके 91वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई नेताओं ने गुरूवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी को उनके 91वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी को खड़ा करने और इसकी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में उनके योगदान को याद किया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय राजनीति पर आडवाणी का बहुत अधिक प्रभाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘भारत के विकास में आडवाणी जी का योगदान बहुत बड़ा है. मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल की प्रशंसा भविष्योन्मुखी निर्णय लेने और जनपक्षधर नीतियों के लिए की जाती है. उनकी ज्ञाण की प्रशंसा सभी राजनीतिज्ञ करते हैं.’’
Went to Advani Ji’s residence and wished him on his birthday. pic.twitter.com/4We9Tp8Qui
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2018
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, ‘‘पार्टी के वरिष्ठ नेता का भारतीय राजनीति पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने नि:स्वार्थ भावना और सतत परिश्रम से बीजेपी को खड़ा किया और आश्चर्यजनक रूप से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.’’
Shri LK Advani Ji’s impact on Indian politics is immense. Selflessly and diligently, he built the @BJP4India and wonderfully mentored Karyakartas.
I pray for the good health and long life of our beloved Advani Ji. — Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2018
बाद में प्रधानमंत्री मोदी आडवाणी के आवास पर गए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वही अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि आडवाणी ने बीजेपी के संगठन को मजबूत किया, इसके कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और साथ ही उन्हें अनुशासन भी सिखाया. उन्होंने कहा, ‘‘जनसंघ से बीजेपी तक हमारी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संसद में एक कुशल राजनेता के तौर पर भारत को प्रगति पथ पर ले जाने में, भारतीय राजनीति में आडवाणी जी का योगदान अतुलनीय है.’’
जनसंघ से लेकर भाजपा तक हमारी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने से लेकर संसद में एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में आडवाणी जी का भारतीय राजनीति में अद्वितीय योगदान है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवाणी को भारतीय राजनीति का पितामह करार दिया. राजनाथ ने कहा, ‘‘उन्होंने बीजेपी की शुरुआत के वक्त से ही इसे सींचा है. आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत और लंबी आयु प्रदान करे.’’ बता दें कि आडवाणी का जन्म कराची (पाकिस्तान) में 1927 को हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















