PM Modi New Cabinet LIVE: स्वास्थ्य, रेल और पेट्रोल मंत्री ने संभाला कामकाज, जानिए अब तक की सारी अपडेट्स
PM Modi Cabinet Expansion LIVE Updates: कल हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद अब अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने अपना पदभार संभाल लिया है.

Background
नई दिल्लीः आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. नए मंत्रिमंडल में युवा जोश पर भी जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी का यह मंत्रिमंडल युवाओं से भरा रहेगा.
माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है. नए मंत्रिमंड में बड़े राज्यों को ज्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी. इस मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जैसे इलाकों का भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है.
नए मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल का शामिल होना तय माना जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूचि में है.
हरदीप पुरी ने पेट्रोलियम मंत्रालय का चार्ज लिया
हरदीप पुरी ने पेट्रोलियम मंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया है. इसके साथ उनके पास शहरी विकास मंत्रायल की भी जिम्मेदारी है. हरदीप पुरी से पहले धर्मेंद्र प्रधान देश के पेट्रोलियम मिनिस्टर थे, जिन्हें अब शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करूंगा- मनसुख मांडविया
देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा. इससे पहले ये मंत्रालय डॉ. हर्षवर्धन के पास था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















