वाराणसी: पीएम मोदी ने की BJP के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत
इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने बाद पीएम मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की. इससे पहले मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया और पौधारोपण अभियान 'आनंद कानन' भी शुरू किया. पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
5 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मोदी
पीएम मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
PM Shri @narendramodi launches 'Tree Plantation' drive in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/pdaUsvaXaJ
— BJP (@BJP4India) July 6, 2019
बजट का पहला साइड इफेक्ट आज से, ड्यूटी बढ़ने से करीब 2.5 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा
लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने बाद पीएम मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था.
यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे के साथ वाराणसी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
BUDGET 2019: मिडिल क्लास का हाथ खाली, अमीरों पर भारी, गरीबों की उम्मीदें बढ़ाने वाला बजट
बीजेपी के लिए खुशखबरी, गुजरात से दोनों राज्यसभा उम्मीदवार चुनाव जीते
World Cup 2019: धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'कुछ लोग चाहते हैं कल के मैच से पहले ही संन्यास ले लूं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















