पीएम मोदी ने चेहरे पर मणिपुरी गमछा बांध कर दिया संदेश, सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल पिक्चर
पीएम मोदी ने नाक-मुंह में मणिपुरी गमछा बांध कर संदेश दिया.साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल ली है.

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर, फेसबुक, सहित तमाम सोशल मीडिया पर अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर लगाई है. इस पिक्चर में पीएम मोदी ने नाक-मुंह ढकने के लिए जिस गमछे का इस्तेमाल किया है, वह मणिपुरी गमछा है, इस गमछे में काली-सफेद चेक के बीच मेहरून रंग की धारियां हैं.
मणिपुर में ऐसे गमछे को एक दूसरे को सम्मान स्वरूप भी भेंट किया जाता है. यह कहा जा सकता है कि यह मणिपुरी गमछा मान-सम्मान का प्रतीक है, हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मणिपुरी गमछे को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सामाजिक संदेश देने के लिए प्रयोग किया है.
प्रधानमंत्री ने इस गमछे को नाक-मुंह पर लपेटकर यह संदेश देना चाहते हैं कि कोरोना के संक्रमण से खुद के और दूसरों के बचाव के लिए नाक-मुंह को ढके रहें, संदेश साफ है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए साधारण रुमाल, गमछे या कपड़े का इस्तेमाल नाक-मुंह ढकने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए किसी खास किस्म के मास्क की कोई आवश्यकता नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी दरअसल समाज में फैली इस भ्रांति को दूर करना चाहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाजार में बने खास किस्म के मास्क या एन-95 मास्क ही जरूरी है. पीएम मोदी अपने भाषण में भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि नाक मुंह ढकने के लिए बाजार में बने खास किस्म के मास्क की कोई जरूरत नहीं है.
नाखून ढकने के लिए आप घर में मौजूद किसी भी साधारण कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोई साधारण कपड़ा जो आपके घर परिवार में आसानी से उपलब्ध हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सोने में फिर दिखा शानदार उछाल, 46,000 के स्तर को पार किया, चांदी भी चमकी
Source: IOCL























