बजट में पीयूष गोयल का दावा- विश्व में चमकता सितारा है भारत, जीडीपी वृद्धि दर पूर्ववर्ती सरकारों से अधिक
पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच साल में विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे चमकदार सितारे की तरह उभरा है और इस दौरान देश ने सबसे तेज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीप) वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में सबसे अधिक है.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच साल में विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे चमकदार सितारे की तरह उभरा है और इस दौरान देश ने सबसे तेज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीप) वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में सबसे अधिक है.
लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि भारत की पहचान पिछले पांच साल में सबसे चमकते हुए सितारे के रूप में की गयी है.
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने सबसे तेज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीप) वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में सबसे अधिक है. गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने दहाई अंक वाली महंगाई दर पर लगाम लगायी और हमने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी.
बजट भाषण में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मार्च तक उन सभी 2.5 करोड़ घरों या परिवारों तक बिजली पहुंच जाएगी, जो अभी इससे वंचित है. उन्होंने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना का काम लगभग पूरा हो गया है.
वित्त मंत्री ने बजट में आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है. इस योजना के तहत अबतक कुल 10 लाख लोगों ने हेल्थ लाभ उठाया है. आंकड़ों के आधार पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब लोगों को 3 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है.
देखें वीडियो-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























