Parliament Monsoon Session Highlights: कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल काले कपड़े में नजर आएंगे विपक्षी सांसद
Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे को लेकर बुधवार को भी काफी हंगामा हुआ. सरकार के साथ जारी इस गतिरोध के बीच विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं.

Background
Parliament Monsoon Session 2023: देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में 80 दिनों से भी अधिक समय से हिंसा जारी है जिसको लेकर संसद में हंगामा हो रहा है. मणिपुर में हिंसा के बीच विपक्ष बुधवार (26 जुलाई) को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा है.
कल यानी मंगलवार (25 जुलाई) को भी सदन में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसको लेकर सदन में प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने ट्वीट किया,मणिपुर में 83 दिनों से जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री को संसद में विस्तृत बयान देने की जरूरत है. बेहद भयावहता की कहानियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. ‘इंडिया’ ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से जवाब मांगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पूर्वोत्तर में हालात नाजुक हैं और मणिपुर हिंसा का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ता दिख रहा है. यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे.
मणिपुर के मुद्दे पर जहां एक तरफ विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर ने नोटिस दिया है. राज्यसभा में आरजेडी के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा ने नोटिस दिया है.
Monsoon Session Live: आम आदमी पार्टी ने जारी किया व्हिप
आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
Monsoon Session Live: कांग्रेस ने व्हिप जारी किया
कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को 27 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















