J&K: सेना ने नाकाम की कुपवाड़ा में पाकिस्तानी BAT के आतंकियों की घुसपैठ
सीमा पार से बिना उकसावे की गयी कार्रवाई का सैनिकों ने प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया.

कुपवाड़ा: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सात से आठ आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की. लेकिन भारतीय भारतीय सेना ने इनकी नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया.
No casualties in BAT action (Pak's Border Action Team) attempt by 7-8 armed intruders in Keran, Kupwara. Fire assaults by Indian troops on
— ANI (@ANI) September 26, 2017
पाकिस्तान की तरफ से की गई घुसपैठ में कोई हताहत नहीं हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने केरन सेक्टर में हल्के हथियारों का इस्तेमाल करके भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर घुसपैठ की थी.
उन्होंने बताया कि सीमा पार से बिना उकसावे की गई कार्रवाई का सैनिकों ने प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















