'पाकिस्तान के हमले नाकाम, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान', रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
India Pakistan Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मौजूदा हालात पर चर्चा की, जिसमें भारत की जवाबी कार्रवाई की रूपरेखा और तौर-तरीकों पर भी मंथन हुआ.

Pakistan Attack in Jammu Kashmir: पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई 2025) को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही तबाह कर दिया. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान अटैक में कोई नुकसान नहीं
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन ने निशाना बनाया, लेकिन सभी मिसाइल को हवा में ही बेअस कर दिया गया. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार लक्ष्य को नष्ट किया गया." पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में गुरुवार शाम को ब्लैकआउट किया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह कदम उठाया गया.
भारत ने पाकिस्तान के फाइटर जेट को गिराया
श्रीनगर सहित पंजाब और राजस्थान में भी सायरन बजाए गए और नागरिकों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए. भारत ने पाकिस्तान के कई फइटर जेट को भी मार गिराया है. भारत ने पाकिस्तान के 2 जेएफ 17 और एक एफ-16 को मार गिराया है. ये पाकिस्तानी फाइटर जेट भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसे भारत ने डाउन कर दिया है.
Military Stations of Jammu, Pathankot and Udhampur in proximity to the International Boundary, in Jammu & Kashmir targeted by Pakistan using missiles and drones.
— HQ IDS (@HQ_IDS_India) May 8, 2025
No losses.
Threat neutralised by #IndianArmedForces as per SoP with kinetic & non-kinetic means.#OpSindoor… pic.twitter.com/TZlU9BSR9U
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एस जयशंकर से बात की है. उन्होंने तत्काल तनाव कम करने पर जोर दिया. इस बीच एस जयशंकर ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















