Pahalgam Terror Attack Live: भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, कहा - पहले भी दिखा चुके हैं ताकत
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर बंद करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उसने भारतीयों का वीजा भी कैंसिल कर दिया है. पढ़ें लाइव अपडेट्स...

Background
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत के सख्त फैसलों ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारतीय सेना ने भी युद्धाभ्यास किया.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है. उसने अभी तक कई बड़े कदम उठाए हैं. इसमें से एक फैसला सिंधु जल संधि को लेकर है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तोड़ दिया है. इससे पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ेगी. भारत ने गुरुवार को एक और अहम फैसला लिया. उसने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ है. हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया. इसमें उसने कहा कि भारत ने ही साजिश की है. मेरा इस हमले से कोई लेना देना नहीं है. कसूरी ने भारत को जंगी दुश्मन भी कहा है. उसने वीडियो में भारत के एक्शन का भी जिक्र किया.
भारत ने सीसीएस की बैठक में सख्त फैसले लिए. इसको लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता. भारत अटारी बॉर्डर भी बंद करेगा. इसके साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने आतंकियों को भी चेतावनी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.''
Pahalgam Terror Attack Live: आतंकियों के पकड़ने में हम भारत के साथ- तुलसी गबार्ड
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा, "हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं."
Pahalgam Terror Attack Live: सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उधमपुर पहुंचे सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तरी कमान मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उधमपुर पहुंच गए हैं. सेना प्रमुख को पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















