मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में बढ़ा दी सेना की ताकत, ऐसे मजबूत किया एयर डिफेंस सिस्टम
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमाल किया, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में बैठे आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान इसके बाद और ज्यादा आक्रामक हो गया और उसने हमला शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने बीती दो-तीन रातों में भारत के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इसमें भारतीय सेना के साथ केंद्र सरकार की अहम भूमिका नजर आती है.
भारत के एक्शन ने उसके एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत को दिखाया, जिसे पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी मेहनत से बनाया गया, इसने साथ ही पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम की कमजोरी को उजागर किया.
डीआरडीओ ने भी निभाई अहम भूमिका
भारत की जवाबी कार्रवाई में डीआरडीओ की भी अहम भूमिका रही है. डीआरडीओ की ड्रोन-रोधी तकनीक ने इंटीग्रेटेड काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम (यूएएस) ग्रिड, एस-400 ट्रायम्फ सिस्टम, बराक-8 मिसाइलें, आकाश सतह-से-हवा मिसाइलें के साथ मिलकर एक मजबूत हवाई ढाल बनाई, जिसने पाकिस्तान मिसाइल हमलों को नाकाम किया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में गहराई तक तबाही, लाहौर में चीन के एचक्यू-9 एयर डिफेंस यूनिट को बर्बाद किया और रडार को भी तबाह किया.
एक दशक की रणनीतिक तैयारी ने भारत को बनाया मजबूत
भारत ने अपना डिफेंस सिस्टम एक महीने या एक साल में तैयार नहीं किया है. इसके लिए करीब एक दशक लग गया. 2014 से मोदी सरकार ने भारत की एयर डिफेंस सिस्टम को व्यवस्थित और मजबूत किया है. यह कुछ अहम फैसलों की वजह से संभव हो सका है. 2018 में पांच एस-400 ट्रायम्फ स्क्वाड्रन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का सौदा, जिसमें से तीन स्क्वाड्रन अब चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात हैं.
बराक-8 मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइलों (एमआर-एसएएम) की तैनाती, 2017 में इजराइल के साथ 2.5 बिलियन डॉलर का सौदा, जो अब भटिंडा जैसे ठिकानों की रक्षा कर रही है. अपने देश में बनी आकाश मिसाइल और डीआरडीओ का काउंटर ड्रोन सिस्टम भी अहम साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें : Operation Sinsdoor: 'बड़ा नुकसान हो गया, और कर्जा दो', भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने दुनिया से मांगी भीख, अब दी सफाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















