बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों में दाखिले का मौका, 2020-2021 के लिए एडमिशन प्रक्रिया चालू
सैनिक स्कूल इस बार बालिकाओं को मौका दे रहे हैं. कक्षा 6 से 9 तक में अगर आप अपनी बच्ची का दाखिला कराना चाहते हैं तो ये खबर आपको पढ़नी चाहिए.

नई दिल्ली: सैनिक स्कूलों में दाखिले की तैयारी की शुरुआत हो गई है. अगर आप भी अपने बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाने की रखते हैं चाहत, तो जान लीजिए ये खबर. सत्र 2020-2021 के लिए पांच सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चालू है. मगर इस बार अभी सिर्फ बालिकाओं को मौका मिल रहा है. चंद्रपुर (महाराष्ट्र), बीजापुर(कर्नाटक), कोडागू(कर्नाटक), कलिकिरी(आंध्र प्रदेश) और घोड़ाखल(उत्तराखंड) में स्थित सैनिक स्कूल बालिकाओं को मौका दे रहे हैं.
www.sainikschooladmission.in पर जाकर आप ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. आप चाहें तो फोन नंबर 7827969316 और 7827969318 पर भी सोमवार से शनिवार तक ऑफिस के कार्य अवधि में सूचना ले सकते हैं.
रक्षा मंत्री से मंजूरी मिलने के बाद बालिकाओं को मिल रहा मौका
आपको बता दें कि 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूलों में गर्ल चाइल्ड के दाखिले से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी दी थी. जिसे 2020-2021 सत्र के लिए देश के पांच सैनिक स्कूलों में लागू किया जा रहा है.
सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए शर्त- 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच बालिका का जन्म हो. सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें गणित के 50 सवाल, सामान्य जानकारी के 25 सवाल, भाषा के 25 सवाल और बुद्धिमता के 25 सवाल पूछे जाएंगे. एक ही सवाल के कई उत्तरों में से किसी एक सही जवाब का विकल्प चुनना होगा. चयन के लिए लिखित परीक्षा में मेरिट और शारीरिक रूप से फिट होने को आधार बनाया गया है.
स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया गया है. सैनिक स्कूल में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2019 है. जबकि परीक्षा 5 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























