J&K: मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद और एक जख्मी, आतंकियों की तलाश जारी
ऑपरेशन जारी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने भी जवान के शहीद होने की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगलों में जारी मुटभेड़ में सेना के एक कमांडो शहीद हो गए हैं जबकि एक अन्य जवान घायल है. सेना के मुताबिक 4 पारा के सिपाही मुकुल मीना को मुठभेड़ के बाद गोली लगी, उन्हें मिलिट्री हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सेना की 44वीं राष्ट्रीय रायफल्स ने आतंकियों के ग्रुप के खिलाफ कल देर शाम ऑपरेशन शुरू किया था. जानकारी के मुताबिक कल आतंकी भाग निकले थे, इसके बाद सेना आज फिर ऑपरेशन शुरू हुआ. इसके लिए सेना के पैरा कमांडो की भी मदद ली गई.
फिलहाल अभी भी ऑपरेशन जारी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने भी जवान के शहीद होने की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Source: IOCL






















