एक्सप्लोरर
जामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर हैकर ने लिखा 'Happy Birthday Pooja- Your Love’
हाल ही में कुछ हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. वहीं कई मंत्रालयों की वेबसाइट भी हैक हो चुकी हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली और देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट के लिंक (jmi.ac in) पर क्लिक करने के बाद सिर्फ 'Happy Birthday Pooja’ लिखा हुआ दिख रहा है. हैकर ने पेज को ब्लैक स्क्रीन में बदल दिया है. वेबसाइट के नीचे T.3am और आखिरी में 'your love' भी लिखा हुआ है. इस बारे में जामिया प्रशासन का कहना है कि आईटी डिपार्टमेंट इस मामले को देख रहा है. हालांकि पुलिस को जामिया प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. खबर लिखे जाने तक भी जामिया की वेबसाइट को ठीक नहीं किया गया है.
पहले भी हैक हो चुकी हैं कई सरकारी वेबसाईट्स हाल ही में कुछ हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. वहीं कई मंत्रालयों की वेबसाइट भी हैक हो चुकी हैं. बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में स्थित भारत की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है. इसे सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का स्तर हासिल है.The official website of #JamiaMilliaIslamiaUniversity was hacked late midnight on Tuesday. On visiting, the website (https://t.co/TWvnvwtJvV), the web-page displayed a birthday greeting, which read, "Happy Birthday Pooja. Your love." Read @ANI Story |https://t.co/gLQWPswLFH pic.twitter.com/7lGG1Hrkq8
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL





















