एक्सप्लोरर
दिल्ली: छात्रों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, अब AC बस में भी चलेगा स्टूडेंट पास
दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के रियायती पास को डीटीसी की AC बसों में भी लागू कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के रियायती पास को डीटीसी की एसी बसों में भी लागू कर दिया है. छात्रों का 100 रुपये महीने का रियायती पास अबतक केवल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर एसी बसों और क्लस्टर (नारंगी) बसों में ही चलता था. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने शुक्रवार को कहा कि एसी बसों में छात्रों के रियायती पास वैध करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और निर्णय को लागू कर दिया गया है. गहलौत ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के छात्रों को बधाई. आपकी सरकार ने वायदा किया था, अब आपका पास एसी बसों में भी वैध है. अधिसूचना जारी कर दी गई है और फैसले को अब लागू कर दिया गया है.’’
गौरतलब है कि पिछले महीने, दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने छात्रों के रियायती पास को एसी बसों में भी लागू करने के लिए परिवहन विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.Congratulations to Delhi students. As promised by your government now your student pass is valid in AC buses. Notification has been issued & the decision has now been implemented. pic.twitter.com/SMBDzik5Nz
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 16, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















