क्या महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाया जाएगा? NCP ने सवाल पर दिया ये जवाब
महाराष्ट्र सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद पाटिल ने कहा कि गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं है.

मुंबई: एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने राज्य के गृह मंत्री और पार्टी नेता अनिल देशमुख को पद से हटाए जाने की संभावनाओं को खारिज किया. कारोबारी मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक लदी कार बरामद होने और एनआईए के जरिए मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बीच देशमुख को पद से हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
महाराष्ट्र सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मंत्रियों और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद पाटिल ने कहा, 'गृह मंत्री देशमुख को बदले जाने का कोई सवाल नहीं है. मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होने जा रहा है.' उन्होंने कहा कि एसयूवी बरामद होने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
एनआईए कर रही जांच
इससे पहले दिन में पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. विस्फोटक लदी एसयूवी बरामदगी मामले की जांच एनआईए कर रही है, जबकि मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस के हाथों में है. हिरेन ने दावा किया था उनकी एसयूवी कार चोरी हुई थी.
वहीं राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि पवार के साथ हुई बैठक में वाजे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल नही होगा.
यह भी पढ़ें: अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी में नहीं मिले जबरदस्ती खोलने के निशान, NIA कर रही मामले की जांच
Source: IOCL





















