नेहा सिंह राठौर को होगी जेल! पहलगाम हमले पर सवाल उठाना पड़ेगा भारी, वकील ने लगा दी मुहर
Pahalgam Terror Attack: नेहा सिंह राठौर ने बीते दिनों एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि हमला सरकार की चूक के कारण हुआ.

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर वीडियो बनाने के मामले में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में 11 गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
लोकगायिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 लगाई गई है. जिसका मतलब है कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना. अगर उन पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं तो नेहा सिंह राठौर को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.
नेहा सिंह राठौर को हो सकती है आजीवन कारावास की सजा
इसी को लेकर हमने एडवोकेट शशांक देव से बात की. उन्होंने बताया कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा-152 सबसे गंभीर है. हालांकि, ये देशद्रोह की धारा तो नहीं है, लेकिन उसी से मिलती जुलती है. इसमें अधिकतम आजीवन कारावास या 7 साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा बाकी जो धाराएं लगाई गई हैं उनमें 3-5 साल तक की सजा हो सकती है.
उन्होंने बताया कि पहले जो 124-A धारा थी, उसमें सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने और लोगों को उकसाने को देशद्रोह माना जाता था, लेकिन अब जो सरकार ने नया कानून बनाया है उसमें देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को जोड़ा गया है. दोनों में ही सजा को एक जैसा रखा गया है.
पहलगाम हमले को लेकर की थी मोदी सरकार की कड़ी आलोचना
नेहा सिंह राठौर ने बीते दिनों एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमला सरकार की चूक के कारण हुआ. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी इस मुद्दे को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल करेगी.
नेहा सिंह राठौर के इसी वीडियो के आधार पर अभय सिंह नाम के एक शख्स ने लखनऊ में उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें बीएनएस की कुल 11 धाराएं लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें:
'महिलाओं के खिलाफ की टिप्पणी', कांग्रेस ने सीएम हिमंत के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराईं कई शिकायतें
Source: IOCL























