एक्सप्लोरर
एक जगह पर ही जमा है सांप, गांव वाले मंदिर बनाने की तैयारी में, जुट रही भीड़
द्वारका इलाके के रेवला खानपुर गांव में भीड़ जमा है, लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं, ये सभी लोग एक सांप को देखना चाहते हैं जो पिछले कई दिनों से एक ही जगह पर बैठा हुआ है.

नई दिल्ली: द्वारका इलाके के रेवला खानपुर गांव में भीड़ जमा है, लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं, ये सभी लोग एक सांप को देखना चाहते हैं जो पिछले कई दिनों से एक ही जगह पर बैठा हुआ है. भीड़ का मानना है कि ये एक दैवीय चमत्कार है, वो अब यहां चढ़ावा चढ़ाने लगे हैं और मंदिर बनाने की तैयारी भी शुरु कर दी है. गांव में कुछ दिनों पहले एक सांप देखा गया. लोगों ने उस कोबरा सांप को भगा दिया लेकिन कुछ समय बाद सांप फिर वहीं पहुंच गया और काफी दिनों से एक ही जगह पर है. सांप के लगातार एक जगह पर बैठे रहने के बाद कई लोग वहां पूजा पाठ के लिए भी आने लगे. लोगों ने यहां भगवान शिव की एक तस्वीर रख दी है. कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि ये सांप तपस्या कर रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. कुछ का ये भी मानना है कि सांप बीमार है और शायद इसीलिए एक जगह बैठा हुआ है, इसे इलाज की जरूरत है ना कि पूजा पाठ की. ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सांप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कई वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं. जानकारी ये भी है कि लोग चंदा करके मंदिर बनाना चाहते हैं. चढ़ावे के पैसे और चंदे के पैसे को जोड़ कर मंदिर बनाए जाने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















