भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन जारी, देश में 97 लाख के पार पहुंचे कोरोना के मामले | बड़ी खबरें
भारत बंद का असर दिखने लगा है. कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारत में कोरोना के मामलों की संख्या आज 97 लाख के पार पहुंच गई है | बड़ी खबरें

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का 13वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी है. आज किसान यूनियनों ने देशभर में भारत बंद का आवाह्न किया है और कल केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता होगी. किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत से अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.
लाइव अपडेट्स- https://bit.ly/39Rq2kI
भारत बंद का असर दिखने लगा है. कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही कई जगहों पर रेल यातायात बाधित करके चक्का जाम करने की कोशिश हो रही है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी हैं. हरियाणा और पंजाब में भी बंद का व्यापक असर दिख रहा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3mXnsNx
भारत में कोरोना के मामलों की संख्या आज 97 लाख के पार पहुंच गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 567 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 385 लोगों की मौत हो गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब तीन लाख 83 हजार 866 है. कल 39 हजार 45 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2JBpOna
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखरी मैच आज खेला जाएगा. भारत दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज़ पर कब्ज़ा कर चुका है. भारतीय टीम इस मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी. मैच दोपहर 1:40 बजे से सिडनी में खेला जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2JAG4Vr
बंगाल के सिलीगुड़ी में बीजेपी ने कार्यकर्ता की मौत के बाद आज उत्तर बंगाल में 12 घंटे बंद बुलाया है. कल भाजयुमो की तरफ से ममता सरकार के खिलाफ सिलीगुड़ी में प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. बीजेपी ने ममता पर राज्य में कानून व्यवस्था के चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3oBwVe7
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























