एक्सप्लोरर
VIDEO: मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल पर बजाया बिना मलतब हॉर्न तो होगा ये एक्शन
ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुंबई पुलिस ने एक शानदार तरीका खोज निकाला है. मुंबई पुलिस के इस तरीके की काफी सरहाना हो रही है.

मुंबई: वाहनों में लगे हॉर्न को बेवजह बजाने के कारण काफी ध्वनि प्रदूषण होते है जिसके नियंत्रण के लिए कई बार अलग-अलग अभियान भी चलाए जा चुके हैं. हालांकि अभी तक ये सफल नहीं हो पाए हैं. सिग्नल पर खड़े लोग उसके खुलने तक हॉर्न बजा-बजाकर परेशान कर लेते हैं. इसी को लेकर मुंबई पुलिस ने अब नया तरीका निकाला है. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है. शहर के पांच ट्रैफिक सिग्नलों पर डेसिबल मीटर लगाए गए हैं और इसे ट्रैफिक सिग्नल के साथ जोड़ा गया है. इस सिस्टम को इस तरह बनाया गया है कि जैसे ही डेसिबल मीटर 85 डेसिबल के पार जाएगा, सिग्नल का टाइमर रीसेट हो जाएगा. इस तरह आप जितना ज्यादा हॉर्न बजाएंगे, उतना ज्यादा इंतजार करेंगे.
इसका एक वीडियो भी मुबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए शेयर किया है. यूजर्स इस नए प्रयोग को काफी पंसद कर रहे हैं साथ ही मुंबई पुलिस के इस कदम की काफी सराहना भी कर रहे हैं. मुंबई पुलिस का यह आइडिया बेंगलुरु सिटी पुलिस के कमिश्नर भास्कर राव को भी काफी पसंद आया. उन्होंने लिखा, "डेसिबल मीटर लगाने का यह आइडिया बेहद अच्छा है. हम भी इसे लागू करेंगे." जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवंबर और दिसंबर में कुछ घंटों के लिए इसका ट्रायल लिया गया था. मरीन ड्राइव, पेडर रोड, हिंदमाता और बांद्रा टर्नर रोड पर इन डेसिबल मीटर्स को लगाया गया था. माना कि ऐसा करने से दूसरी सड़कों पर दबाव बढ़ेगा, मगर उसे एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर मैनेज कर लिया जाएगा.Horn not okay, please! Find out how the @MumbaiPolice hit the mute button on #Mumbai’s reckless honkers. #HonkResponsibly pic.twitter.com/BAGL4iXiPH
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 31, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
फ़ुटबॉल
Source: IOCL























