एक्सप्लोरर
कल से फिर पटरियों पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, सफर के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन
कोविड-19 के चलते मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कई नियमों का पालन करना होगा. यात्री सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे.

मुंबई: कोरोना महामारी की वजह से करीब 7 महीने से बंद मुंबई मेट्रो कल से फिर पटरियों पर दौड़ेगी. कोविड-19 के चलते मेट्रो में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को कई नियमों का पालन करना होगा. यात्री सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे. प्लास्टिक के टोकन का इस्तेमाल नहीं होगा. इनकी जगह क्यूआर कोड वाले पेपर के टिकट दिए जाएंगे. स्मार्ट कार्ड और डिजिटल टिकट का भी उपयोग किया जा सकेगा.
यात्रा के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन
- यात्रा के दौरान 1 सीट छोड़कर यात्रियों को बैठने की की जाएगी सुविधा.
- मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मार्किंग की जाएगी. उसी स्थान पर वह खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे.
- मास्क लगाए रखना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सभी यात्रियों के लिए आवश्यक होगा.
- मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर भीड़ ना हो सके इसके लिए प्रवेश द्वार पर ही आवश्यकता अनुसार यात्रियों को अंदर आने दिया जाएगा.
मेट्रो वन प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां
- कॉमन टचिंग प्वाइंट जैसे स्टेशन, टिकट विंडो सीट खंबे जैसी चीजों को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा.
- मेट्रो के अंदर का तापमान बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. ट्रेन के अंदर का तापमान 25 से 27 डिग्री तक रखा जाएगा. प्रत्येक स्टेशन पर 30 सेकंड की जगह 180 सेकंड तक मेट्रो के दरवाजे खुले रहेंगे ताकि ट्रेन के अंदर मौजूद हवा बाहर भी निकल सके उसके बाद ही दूसरे यात्रियों को दिया जाएगा प्रवेश.
- स्टेशन के अंदर प्रवेश करते समय प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
- मेट्रो ट्रेन और स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए विशेष प्रोटोकॉल के तहत साफ सफाई और सैनिटाइजेशन होगा.
- मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण ने नौसैनिक युद्धपोत चेन्नई को बनाया और भी घातक
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


























