नवनिर्वाचित बीजेपी सांसदों से पीएम मोदी बोले- न सिर्फ सदन बल्कि जनता के बीच भी प्रभावशाली बनें
प्रधानमंत्री ने सांसदों को यह भी सीख दी कि वे अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से लोगों से जुड़े रहें और जिस राज्य का वे प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके विकास में खुद को खपा दें.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित बीजेपी सांसदों से कहा कि वे न सिर्फ सदन में बल्कि जनता के बीच भी अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वाह करें. प्रधानमंत्री ने इन सांसदों को यह भी सीख दी कि वे अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से लोगों से जुड़े रहें और जिस राज्य का वे प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके विकास में खुद को खपा दें.
नवनिर्वाचित 18 सांसदों से संवाद मोदी ने बीजेपी के नवनिर्वाचित 18 सांसदों से संवाद किया. इनमें से 17 सदस्यों ने बुधवार को उच्च सदन की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के एक सांसद पहले ही शपथ ले चुके हैं. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
खुद को रखें अपडेट मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सांसदों से मैंने अनुरोध किया कि वे नीतिगत मुद्दों पर खुद को अपडेट रखें. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि वे सदन के साथ ही जमीन पर जनता के बीच प्रभावशाली बनें.’’ उन्होंने सांसदों से कहा कि वे लगातार जनता के संपर्क में बने रहें और सोशल मीडिया के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक को अपनाएं.
मोदी ने कहा, ‘‘राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों से मेरा संवाद शानदार रहा. जन सेवा के प्रति उनके विचार और जुनून के बारे में जानकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई. ’’
संवाद की फोटो की शेयर सांसदों के साथ अपने संवाद की तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सांसदों का एक ऐसा समूह है जो विविधता को दर्शाता है. निश्चित तौर पर संसदीय कार्यवाही में वे अपना प्रभावी योगदान देंगे.
संगठन के कार्यों के लिए भी समय निकालें
हरियाणा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही कहा कि वे जिस राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके विकास में खुद को झोंक दें. उन्होंने सांसदों से संगठन से जुड़े कार्यों के लिए भी समय निकालने को कहा
बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान ने भारत से विचार किए बिना वकील नियुक्त करने के लिए अदालत में अर्जी दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















